तहकीकात
न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
कोरोना से बचाव के लिए सर्तकता ही एकमात्र उपाय है। अपने लिए व अपने गाँव के लिए बेहतर जीवन चाहते हैं तो एक बार ग्राम स्वास्थ्य समिति की अपील को जरूर माने। लोगो के स्वास्थ्य में सुधार और सुरक्षा के लिए संकल्पित यह समितियां आपके गाँव के ही ऐसे लोगों का समूह है जो यह समझते हैं कि बेहतर या अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूकता के साथ स्वास्थ्य दीवाल की तरह अड़े रहना जरूरी है। जानकारी देते हुए लोगो का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए समिति के सदस्य स्वास्थ्य दीवाल की तरह ही अडिग हैं ग्राम स्वास्थ्य समिति के संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डां रामेंश्वर शर्मा ने बताया कोरोना काल में हमारी निर्भरता ग्राम स्वास्थ्य समिति पर बढी है जिसका प्रमुख कारण है समिति का हिस्सा ऐसे लोग होते हैं जिन पर गाँव के लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। इस कमेटी के सदस्य अपने गाँव को इस तरह से परिवर्तित करते हैं समिति की अध्यक्ष श्रीमति बिमला ने बताया, हमारे द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि यदि लोग बचाव के उपायों पर अमल करें तो वे बहुत सी बीमारियों और तकलीफों से बच सकते हैं। वह बीमारी शुरू होने से पहले ही उसे रोकने की कोशिश करती है। समिति के लोगो की कोशिश रहती है, कि जनसमुदाय जागरूक होकर अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें ताकि भविष्य में भी वे स्वस्थ रह सकें।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें