रेड नदी पुल के समीप रेलिंग नहीं बनने से आए दिन होती है दुर्घटनाये - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

रेड नदी पुल के समीप रेलिंग नहीं बनने से आए दिन होती है दुर्घटनाये



तहकीकात न्यूज  @ दिनेश बारी . लखनपुर

लखनपुर  क्षेत्र में  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक गांव को दूसरे गांव एवं मुख्यालय तक पहुंच मार्ग के लिए  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जोड़ा गया है इसी को लेकर छत्तीसगढ़ शासन को अच्छी समायोजन के लिए  पुरस्कृत भी किया जा चुका है तथा उदयपुर,  लखनपुर विकासखंड की अधिकांश प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल तो सब को पता ही है कि किस तरह  का बेहाल पड़ा  है तथा विभाग के द्वारा इस सड़क के संधारण के लिए लाखों रुपए खर्च करती है मगर जमीनी स्तर पर केवल खोखला नजर आता है ऐसा ही एक मामला जमगला  भदवाही देवगढ़ रोड,  के साइड शोल्डर एवं साइड पर लगी झाड़ का साफ-सफाई ठीक से नहीं कराए जाने के कारण आए दिन दुर्घटना होने डर बना रहता है ऐसा ही एक रेड नदी जहां अचानक मोड़ के पास झाड़ी तथा रेलिंग नहीं होने के कारण बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है|



 घट चुकी है कई बार दुर्घटना 

 रेड नदी के पास के मोड़  में  अचानक मोड़  के चलते कई बार दुर्घटना घट चुकी है मगर इसके ओर  किसी का आज तक ध्यान नहीं जाने से यह वैसी की वैसी पड़ी हुई है|


 इस संबंध में क्षेत्र के सभापति प्रतिनिधि भानु राजवाड़े ने बताया कि जिस विभाग को सड़क का देखरेख करने की जिममेदारी दी गई है उसको अपने जिम्मेदारी की ओर ध्यान देना चाहिए|



 इस पर विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह  पैकरा ने बताया कि यदि वहां अचानक मोड़ का संकेतक एवं रेलिंग बनाया जाता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती लेकिन विभाग द्वारा काफी लापरवाही बरत रहा है जोकि विभाग की लापरवाही को दर्शाता है|

कोई टिप्पणी नहीं: