18 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण किया रेड किलर का सेवन हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

18 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण किया रेड किलर का सेवन हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर



तहकीकात न्यूज  @ दिनेश बारी . लखनपुर


 लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 दिसंबर की रात लगभग 9:30 बजे ग्राम भरतपुर निवासी 18 वर्षीय सूर्या राजवाड़े पिता चीताराम राजवाड़े ने प्रेम प्रसंग के कारण रेड कीलर का सेवन कर लिया। युवक के पिता सीताराम राजवाडे से मिली जानकारी के मुताबिक सूर्या राजवाड़े  ने प्रेम प्रसंग के कारण  रेड कलर का सेवन किया होगा।  साथ ही उन्होंने बताया कि सूर्या राजवाड़े के  मित्र रवि  राजवाडे ने रेट किलर सेवन की जानकारी दी थी  परिजनों के द्वारा 9 दिसंबर की सुबह लगभग 6:00 बजे युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए  मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: