हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे, मिलकर हम रोकेंगे ..... राहुल गांधी - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शनिवार, 26 सितंबर 2020

हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे, मिलकर हम रोकेंगे ..... राहुल गांधी



तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क .  रायपुर 

राहुल गांधी ने कहा - भाईयों और बहनों, नमस्कार! देश के किसानों को मेरा नमस्कार! आप पर आक्रमण चालू है, तेजी से, सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और फिर कोरोना के समय आपको एक रुपया नहीं दिया गया, आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है, कॉर्पोरेट्स का गुलाम बनाया जा रहा है। और अब ये तीन भयंकर कानून, आपको खत्म करने के कानून हैं, आपके पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले कानून हैं। 

सरकार से मैं कहना चाहता हूँ- ये आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया, बहुत जबरदस्त नुकसान होने वाला है। ये कानून आप एकदम वापस लीजिए, टाइम ज़ाया मत कीजिए, एकदम इन कानूनों को वापस लीजिए और किसान को एमएसपी की गारंटी दीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं: