तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
इस दौरान बैकुंठपुर के नगर पालिका में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व महामारी के नियमों की धज्जियां कांग्रेसी कार्यकर्ता ही उड़ाते नजर आए । जहां पर ना तो लोगों को मास्क लगाने की चिंता थी और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की फिक्र दिखी। इस दौरान कांग्रेश के बड़े नेता भी नगर पालिका कांप्लेक्स में मौजूद रहे । वहीं पर सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि कांग्रेसियों के द्वारा जुटाई गई भीड़ में कुछ नवजात बच्चे भी नजर आए एवं उनकी मां भी वहां पर थी। किंतु किसी ने भी मास्क लगाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया । बल्कि कांग्रेसी नेता बीना मास्क के फोटो खिंचवाने में मशरूफ रहे । दूसरी ओर मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कां्रगेसियो के द्धारा हजारों कार्यकर्ता को बुलाने के बाद महामारी के नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन होना बेहद चिंताजनक एवं निंदनीय कहा जाएगा।
बैकुण्ठपुर के फव्वारा चैक से उड़ गई ना का तक लगभग डेढ़ घंटे तक बंद रही यातायात व्यवस्था । इस दौरान बस यात्रियों समेत दूर-दराज से आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। यातायात विभाग के द्वारा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध ना कराने की वजह के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें