मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कोरिया प्रवास पर, घुघरा में हुआ भव्य स्वागत पंचायतीराज के सुदृढ़ीकरण में सरकार प्रतिबद्ध - श्री बघेल - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कोरिया प्रवास पर, घुघरा में हुआ भव्य स्वागत पंचायतीराज के सुदृढ़ीकरण में सरकार प्रतिबद्ध - श्री बघेल

 


तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर


सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दल-बल के साथ कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के घुघरा में अपने तय समय से कुछ देर से पहुॅचे जहा पर मुख्यमंत्री समेत जहां स्थानिय विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ विधायक विनय जयसवाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की आगवानी स्वागत किया। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री ष्षुक्रवार व ष्षनिवार को दो दिन कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे।




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार पूरे प्रदेश में नए पंचायतों के गठन तथा पंचायत भवनों के निर्माण कर पंचायतीराज को सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री आज यहां जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम बसवाही में नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस का लोकार्पण भी किया।




मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां नवीन ग्राम पंचायत का भवन तो बन गया है यदि भविष्य में इसे विस्तार करने की जरूरत पड़ी तो वह भी किया जाएगा। उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में पंचायत भवनों के निर्माण के साथ ही धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश में करीब 2300 उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी हो रही है। इनमे से 257 नए खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। नए केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य है कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा मिले और वे गांव के आस पास ही धान बेच पाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत अब सभी ग्रामों में गोठान बनाये जाएंगे ताकि इसका फायदा अधिक से अधिक गांव उठा सकें। इससे एक ओर मवेशियों को आश्रय और चारे मिलेगी तो दूसरी ओर गोठान से जुड़कर ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारा लक्ष्य है ताकि लोग विकास की दिशा में आगे बढ़ें।



विधानसभा अध्य्क्ष डॉ चरण दास महंत ने नवीन पंचायत भवन के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही निर्माण कार्य कराए जा रहे है। प्रदेष के सर्वांगीण विकास के रास्ते पर सरकार अग्रसर है।


इस दौरान वे जिले को 212.35 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दिया। जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री ने 68.21 करोड़ रुपये की राशि से ग्राम घुघरा एवं पुसला के मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकापर्ण किया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री का काफिला बसवाही पहुॅचा जहा उन्होने नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान का लोकापर्ण किया।  

इसके बाद बैकुन्ठपुर के चेरवापारा में सीएम कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र फिश एक्वेरियम, अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी सहित कुल 80 कार्यों का लोकार्पण तथा 144.13 करोड़ रूपये के कुल 130 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले के तीनों विधायको ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।


प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ प्रदेष के विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, कृषिमंत्री रविन्द्र चैबे, श्रममंत्री डॉ. शिव डहरिया, स्कूली षिक्षामंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह, खादयमंत्री अमरजीत भगत, भरतपुर सोनहत विधायक व सरगुजा विसा प्रधिकरण के उपाध्या गुलाब कमरो, बैकुन्ठपुर विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ डॉ. विनय जायसवाल, कोरिया कां्रगेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, जिले के कलेक्टर एसएन राठौर व जिले के जिला पंचायत सीईओ तुलिका प्रजापति मौजूद  रही।



बयान से र्चचा का बाजार गर्म


इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले दौरे पर रवाना होने के पूर्व राजधानी रायपुर के माना विमानतल में मीडिया से चर्चा के दौरान ढाई ढाई साल के कार्यकाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आलाकमान मुझे अभी इस्तीफा दे दूगां। जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं वे छत्तीसगढ़ के विकास को रोकना चाहते हैं। मैंने आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी धारण की है। मुझे पद का कोई मोह नहीं हैं। उन्होने आगे कहा कि आलाकमान के कहने पर मैं आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं। कुछ लोग गलत फहमी फैला रहे है उन्हें समझना चाहिये। वही सीएम के बयान के बाद क्षेत्र में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के सबंधो के लेकर कायासो का बाजार गर्म हो गया। जानकार मान रहे हैं कि ढाई साल के र्फामूले के बाद सरकार को 2 साल के बाद एक बार फिर र्चचा का बाजार गर्म नजर आ रहा है।




जिले में इन कार्यो लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ


मुख्यमंत्री श्री बघेल महिला एवं बाल विकास विभाग के 0.23 करोड़ रूपये के एक कार्य, मछली पालन विभाग के 0.53 करोड़ के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5.15 करोड के 45 कार्य, षिक्षा विभाग के 0.30 करोड के एक कार्य, उच्च षिक्षा विभाग (कृशि महाविद्यालय) के 7.48 करोड के 3 कार्य, छ.ग.रा.वि.क.मर्या. के 1.57 करोड के एक कार्य, के्रडा विभाग के 24.96 करोड के 10 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 0.74 करोड के 3 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.150 करोड के एक कार्य, नगर पालिक निगम चिरमिरी के 0.94 करोड के 5 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.49 करोड के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 15.47 करोड के 3 कार्य एवं छ.ग.गृह निर्माण मंडल के 10.18 करोड के 2 कार्य का लोकार्पण करेंगे।




इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.904 करोड के 67 कार्य, प्रधानमंत्री ग्रा.स.यो.विभाग के 107.20 करोड के 15 कार्य, के्रडा विभाग के 1.17 करोड के 4 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 4.79 करोड के 25 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.27 करोड के एक कार्य, नगर पालिका षिवपुर चरचा के 0.53 करोड के 2 कार्य नगर पालिक निगम चिरमिरी के 2.15 करोड के 11 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.43 करोड के एक कार्य, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 1.52 करोड के एक कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 18.19 करोड के एक कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के 2.50 करोड के एक कार्य का भूमिपूजन करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं: