तहकीकात
न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
बीती रात बैकुन्ठपुर खडगवा मार्ग पर सलका के समीप पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दो व्यक्तियों को गंभीर चोट आई । बताया गया कि गंभीर चोट लगने के से घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति की मृत्यु आज सुबह बैकुन्ठपुर जिला अस्पताल में हुई । जानकारी में बताया गया कि दोनों व्यक्ति बैकुन्ठपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी थे । उनकी मृत्यु की जानकारी मिलते ही बैकुन्ठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योतसना टोप्पो के द्वारा तत्काल उनको 10हजार की आर्थिक सहायता दी गई ।
इन दोनों व्यक्तियों का पुलिस पंचनामा के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरान्त शव उनके परिजनो को सौप दिया गया। दोनों मृत हुए व्यक्ति फूलपुर के निवासी बताये जा रहे हैं। मामले के सबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि मृतक नगर पालिका कर्मी नगर पालिका बैकुन्ठपुर में सफाई कर्मी अपने काम को खत्म करने के बाद अपने निजि काम से बैकुन्ठपुर में ही देर होने के कारण देर रात अपने घर फूलपूर सलका होते हुए जा रहे थे कि इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बेहद तेज रप्तार से उनको ठोकर मार दी जिस कारण सुमेश कुमार की मौत मौके पर ही हो गई । जबकि अपनी जिन्दगी की जंग लड रहा जैन प्रकाश की सांसे चल रही थी तो उसने अपने घर वालो को फोन कर मौके पर बुलाया। जहा उसके परिजनो द्धारा दोनो को जिला अस्पताल बैकुन्ठपुर लाया गया। इसके बाद जिला अस्ताल में ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें