’जिले के NEET - 2020 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने हेतु परीक्षा के एक दिन पूर्व सभी विकासखण्ड के एसडीएम ऑफिस से रवाना होंगी बसें - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

’जिले के NEET - 2020 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने हेतु परीक्षा के एक दिन पूर्व सभी विकासखण्ड के एसडीएम ऑफिस से रवाना होंगी बसें


’बस सुविधा के लिए अपने विकासखण्ड के बीईओ कार्यालय में करा सकते हैं पंजीयन’


तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

 जिले के NEET - 2020 के परीक्षार्थियों के लिए 13 सितम्बर को आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा के एक दिन पूर्व 12 सितम्बर को सभी विकासखण्ड से बसें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना होंगीं। सभी बसें एसडीएम ऑफिस के पास से रवाना होंगीं। 12 सितम्बर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां-चिरमिरी, तथा सोनहत सुबह 10.00 बजे तथा विकासखण्ड भरतपुर से सुबह 08.00 बजे बसें रवाना होंगीं। परीक्षार्थी निःशुल्क बस सुविधा के उपयोग के लिए अपने विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पंजीयन करा सकते हैं। सभी परीक्षार्थी 12 सितम्बर को दिये गए समय पर निर्धारित स्थान पर तैयारी के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें। 

’वाहन के साथ प्रभारी अधिकारी नियुक्त’

    नीट परीक्षा 2020 के लिए वाहन परीक्षा के एक दिन पूर्व 12 सितम्बर को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर, खड़गंवा, मनेन्द्रगढ़, सोनहत एवं जनकपुर से रवाना की जावेगी। इस वाहन के साथ प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए हैं जो आबंटित वाहन के साथ जायेंगे। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड 19 के सुरक्षा मानकों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
     विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर के मण्डल संयोजक  सिद्वार्थ खैरवार मोबाइल नम्बर 7024444506, संकुल समन्वयक भखार  सुदर्शन पैकरा मोबाइल नम्बर 8770619782 एवं संकुल समन्वयक झ्ारनापारा  बृजराज गिरी मोबाइल नम्बर 8770302849, विकासखण्ड खड़गवा के शासकीय प्राथमिक शाला पोन्ड्रीहिल हल्दीबाड़ी के सहायक शिक्षक न.नि  शेषनंद रजक मोबाइल नम्बर 7805838403 एवं शासकीय प्राथमिक शाला गेल्हापानी हल्दीबाड़ी के सहायक शिक्षक एल.बी  उत्तम कुंजाम मोबाइल नम्बर 7024658160, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ बेलबहरा के अधीक्षक  मदन सिंह पैकरा मोबाइल नम्बर 9406158537, विकासखण्ड सोनहत के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत के मण्डल संयोजक  रूपेश बंजारे मोबाइल नम्बर 7987545923 एवं विकासखण्ड भरतपुर से कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर के मण्डल संयोजक  रूप नारायण सिहं मोबाइल नम्बर 7693826805 एवं संकुल समन्वयक कदेवगढ़ के  मंग्लेश्वर द्विवेदी मोबाइल नम्बर 9926049304 को नियुक्त किया गया है। गंतव्य के समय प्रभारी अधिकारी से संपर्क किया जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं: