भाजपा मण्डल ने चालाया अभिायान चला सप्ताहिक बाजार मे बांटे फेस मास्क - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

भाजपा मण्डल ने चालाया अभिायान चला सप्ताहिक बाजार मे बांटे फेस मास्क


 


तहकीकात न्यूज  @ दिनेश बारी . लखनपुर

लखनपुर भारतीय जनता पार्टी के मंडल के अध्यक्ष दिनेश साहू के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों  और कैट जिला मंत्री सौरभ अग्रवाल के  द्वारा साप्ताहिक बाजार मैं फेस मास्क का वितरण किया गया और  साथ ही साथ जागरूकता अभियान चलाया गया  इसी तारतम्य मैं

 दिन बुधवार को लखनपुर के सप्ताहिक बाजार में मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे राजेंद्र जयसवाल सतनारायण साहू सुनील अग्रवाल घनश्याम अग्रवाल दिनेश बारी यतेंद्र पांडे प्रदीप गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ताओं के साथ साप्ताहिक बाजार पहुंचकर फेस मास्क लगभग दो हजार पीस  वितरण राहगीर एवं मोटरसाइकिल सवार लोगों को मुफ्त में वितरण किया गया साथ ही साथ लोगों को चल रहे कोविड-19 कोरोना विश्व महामारी से बचने एवं उसके उपाय के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क लगाने की अपील की गई जिससे कोविड-19 कोरोना विश्वा हमारी से बचा जा सके जिससे क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप से लोगों को निजात मिल सके साथ ही साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को इससे कोरोना महामारी से किस तरह से बचाव किया जा सके उसके बचाव के उपाय विस्तार पूर्वक चौपाल लगाकर बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: