तहकीकात
न्यूज @ प्रशांत .
बतौली
बतौली में इस समय कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं ।गुरुवार को भटको पंचायत के एक ग्रामीण के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बतौली में दो बैंक से सम्बद्ध कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए । एहतियातन प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन के मशवरे पर बाजार रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है ।इससे बतौली क्षेत्र के लगभग सात शासकीय कार्यालय बंद हो गए हैं ।प्रशासन बेहद सतर्क नजर आ रहा है ।
बतौली में पिछले दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं । गुरुवार को सुबह ही भट्को का एक ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाया गया था। दोपहर बाद बैंक से जुड़े दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए ,जिसमें एक स्टेट बैंक शाखा में विभिन्न कार्यों की मदद के लिए अटैच किया गया कर्मचारी है। यह बाज़र रोड निवासी है। इस संबंध में ब्रांच मैनेजर प्रियव्रत गुप्ता ने बताया कि संक्रमित पाया गया बैंक मित्र है, लेकिन इन दिनों बैंक में कर्मचारियों की कमी होने के कारण उसे बैंक में ही काम पर लगाया गया था। इसके अलावा सहकारी बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाया गया।यह लुंड्रा क्षेत्र के झेराडीह का रहने वाला है ।प्रशासन इस खबर से बेहद चौकस नजर आ रहा है। एहतियातन सभी कार्रवाई की जा रही है। बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि दोनों ही कर्मचारी पिछले एक हफ्ते से बीमार थे । लगातार खांसी आ रही थी। दोनों फीवर वार्ड में जांच कराने आए हुए थे।रैपिड एंटीजन टेस्ट में दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बाजार रोड कंटेनमेंट जोन घोषित,सात कार्यालय प्रभावित
बतौली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इधर कुछ दिनों से खड़धोवा पंचायत अंतर्गत कुछ ग्रामीण पॉजिटिव में पाए गए थे । इसी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन की सलाह पर प्रशासन ने बाजार रोड को ही कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है । बगीचा चौक पर बैरिकेटिंग की गई है। इस रोड पर एक बैंक कर्मचारी सहित, एक ही परिवार के तीन लोग और भटको पंचायत का एक ग्रामीण संक्रमित पाया गया है, इसलिए रोड पर आवाजाही कम करने की कोशिश की गई है । इस वजह से इस रोड पर स्थित सात शासकीय कार्यालय बंद पड़ गए हैं। थाना को संचालन की अनुमति दी गई है । इसके अलावा शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, वन विभाग कार्यालय ,महिला बाल विकास विभाग कार्यालय, बीआरसी, सहकारी बैंक और खड़धोवा पंचायत का कार्यालय और आंगनबाड़ी कंटेनमेंट जोन घोषित होने की वजह से आगामी आदेसग तक बंद किए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें