तहकीकात
न्यूज
@ अयुब अंसारी . चिरमिरी
नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 9 नार्थ चिरमिरी गेल्हा पानी मैं खरपतवार एवं गाजर घास झाडी की सफाई निगम अमला के द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 18 सितंबर 2020को द तहकीकात मे वार्ड में फैले हुए गाजर घास झाड़ियों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी के स्वच्छता श्रमिकों के द्वारा जारी हुए साफ सफाई का कार्य जारी कर दिया गया है। महापौर कंचन जायसवाल ने वार्ड में फैले हुए गाजर घास के संबंध में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया था जिस कड़ी में वार्ड क्रमांक 9 में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ऊपर धौडा , गैरेजदफाई,कालोनियों के आसपास समेत मुख्य सड़क के किनारे, घास और झाड़ियों की सफाई किया जा रहा है। जिस से स्थानीय लोगों ने नगर निगम चिरमिरी का आभार व्यक्त किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें