तहकीकात
न्यूज @ सुरजीत सिंह रैना . मनेन्द्रगढ
नौकरी दिलाने के एवज में तीन लाख बीस हजार रू की धोखाधड़ी करने के आरोपी सुशील यादव निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर को पकड़ने में स्थानीय पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार पी डबल्यू डी कालोनी निवासी विजय शंकर विश्वकर्मा आत्मज दशरथ विश्वकर्मा ने इस आशय कि रिपोर्ट दर्ज करवाया कि बिलासपुर निवासी आरोपी शिव यादव के द्वारा वर्ष 2014 में नौकरी लगवाने के लिए 3,20,000 रू की धोखाधड़ी कर ली है। इस शिकायत पर थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्र.80/2016 धारा 420 भा. द. वि.दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी शिव यादव एवं उसका भाई सुशील यादव के द्वारा रकम को आपस में बांट लिए है। आरोपी शिव यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा चुका था। प्रकरण में आरोपी फरार था एवं धारा 173(8) जा .फौ. के तहत विवेचना में था। बिलासपुर में घर के आसपास होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस स्टाफ को भेज कर गिरफ्तार किया गया । थाना में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया , जिस पर आरोपी सुशील यादव को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें