3.50 लाख एनपीएस कर्मचारी 13 को करेंगे पारिवारिक उपवास-------- पुरानी पेंशन के लिए देशभर के 60 लाख कर्मचारी होंगे शामिल - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

3.50 लाख एनपीएस कर्मचारी 13 को करेंगे पारिवारिक उपवास-------- पुरानी पेंशन के लिए देशभर के 60 लाख कर्मचारी होंगे शामिल



तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. पी.सिंह रावत व छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, प्रदेश सह संयोजक हरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रदेश सह संयोजक महिला प्रकोष्ठ चंपा जायसवाल ने कहा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर एनपीएस कर्मचारी 13 सितंबर को पारिवारिक उपवास करेंगे, जिसमें देशभर के 60 लाख सरकारी कर्मचारी व छत्तीसगढ़ से 3.50 लाख कर्मचारी व शिक्षक शामिल होंगे। संघ के लोगो का कहना है कि देशभर के कर्मचारियों से अपील की गई हैं ट्विटर पर चलाए जा रहे मुहिम के समर्थन में 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ट्विटर अभियान का भी हिस्सा बने । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग लाइन लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी । जिसमें समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी ,अधिकारी, रेल्वेकर्मी, पुलिसकर्मी ,बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल कीजिए का संदेश होगा।

छत्तीसगढ़ में 3.50लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिला संयोजक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की कार्यवाही सरकार के जन घोषणा पत्र में हैं जिसे लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को शीघ्र पहल करने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 2004 से एनपीएस में लाया गया है जिससे 3.50 लाख कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा छिन गया है, वर्तमान सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है, किंतु अब समय आ गया है कि इस विषय पर कार्यवाही आरंभ हो इसके लिए सरकार द्वारा  मंत्रिमंडलीय समिति या मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर 6 माह में रिपोर्ट तैयार करते हुए पुरानी पेंशन को फिर लागू किया जाए। केंद्र सरकार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए निर्णय लेना है। किंतु छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को पुनः पुरानी पेंशन छत्तीसगढ़ सरकार लागू कर सकती है ज्ञात हो पश्चिम बंगाल में अभी भी पुरानी पेंशन लागू है केंद्र शासित दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है ।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कोरिया के जिला संयोजक उदय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक महेश शिवहरे, गंगाधर पाण्डेय, अशोक लाल कुर्रे, रविंद्र सिंह, राम प्रयाग पटेल, सतीश कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरोधन सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, शैलेंद्र गुप्ता, रमेश नामदेव, ईश्वर दयाल साहू, प्रदीप तिवारी, चंदन दत्ता, वीरेंद्र तिवारी, संतोष सिंह, नरेंद्र पाल, अनिल बंजारे, शिव कुमार यादव, अयूब लाल, संजय ताम्रकार, हजरत अली, अंजना सिंह, मिनाक्षी जायसवाल, अनुराधा मिश्रा, रश्मि रानी गुप्ता, परिणीता सिंह, किरण शुक्ला, नीलम जायसवाल, जया मिश्रा, अरुणा शुक्ला, विमला सोनवानी, रेशम पाण्डेय, सुशील जायसवाल, दीपक सिंह बघेल, सुजीत साहू, विष्णु सिंह श्याम, नवीन पाण्डेय, शांति भूषण गिरी, अली अहमद, पुष्पराज तिवारी, संदीप शर्मा, संजय रवानी, कार्तिकेय शर्मा, दिलीप विश्वास, शशि प्रकाश जायसवाल, राकेश पाण्डेय, शिवनाथ यादव, चंद्रशेखर कश्यप, राजेंद्र पटेल, रमेश पटेल, संजय पटेल।

ब्लॉक संयोजक गण रूपेश कुमार सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अभय तिवारी, राम जूठन साहू, चंद्रप्रकाश मरावी, ब्लॉक सहसंयोजक राजू मंडल, राजेंद्र जायसवाल, हरिदास यादव, अंजन पाहन, रमेश गुप्ता, अभिषेक दुबे, मनोज गुप्ता, स्वाति त्रिपाठी, सरोज सिंह, ममिता सिंह, खुशबू मजूमदार, सुखन्तू मौर्य ।

कोई टिप्पणी नहीं: