तहकीकात
न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
जिले में पीडीएस दुकान संचालकों की मनमानी की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं ऐसा ही एक मामला गत दिवस बैकुंठपुर के ग्राम परचा बस्ती के राशन दुकान में सामने आया। जहां पर गांव के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा कोरिया कलेक्टर से पीडीएस दुकान संचालक की मनमानी की शिकायत की गई । इस दौरान अपनी शिकायत में लोगों ने कहा कि परचा बस्ती में विगत दो-तीन महीनों से राशन का वितरण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है । वहीं पर जुलाई माह का राशन एवं चना वितरण भी नहीं किया गया है इसके अतिरिक्त लगातार कई तरह की शिकायतें दुकान संचालक के की बार-बार ग्रामीणों द्वारा की जाती रही । किंतु दुकान संचालक पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से उसके हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहे हैं यही कारण है कि आज एक बार फिर ग्रामीणों के द्वारा कलेक्ट्रेड ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत का पत्र कोरिया कलेक्टर को सौंपा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें