लोधी श्मशान घाट पर होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 31 अगस्त 2020

लोधी श्मशान घाट पर होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार



वेब डेस्क @  तहकीकात न्यूज

 भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. उनका लंबे समय से हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. अंतिम संस्कार उनके पैतृक राज्य पश्चिम बंगाल के बजाए राजधानी दिल्ली में ही किया जाएगा.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब का पार्थिव शरीर आज मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली के 10 राजाजी मार्ग में श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा. सुबह सवा 9 बजे से गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी. फिर 11 बजे से 12 बजे के बीच आम जनता अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे.

कोरोना संकट को देखते हुए लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर आज दोपहर 2.30 बजे दाह संस्कार किया जाएगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रणब के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली में निधन हो गया. प्रणब का आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह 84 साल के थे.

प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे. वह पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. 

निधन से शोक की लहर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के कई नेताओं ने गहरा शोक जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया.

कोई टिप्पणी नहीं: