तहकीकात
न्यूज @ सुरजीत सिंह रैना . मनेन्द्रगढ
रेलवे कालोनी मनेंद्रगढ़ में निवासरत सीनियर सेक्सन आफिसर आर . के . यादव का शव उनके निवास स्थान पर पाया गया । मंगलवार की सुबह सफाई कर्मचारी के पहुँचने पर लोगों को जानकारी प्राप्त हुई । इसके बाद स्थानीय कर्मचारियों द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया गया। जानकारी के अनुसार रेलवे में सीनियर सेक्सन आफिसर आर के यादव का स्थांतरण बैकुण्ठपुर हो गया था, परंतु वह मनेंद्रगढ़ में रह के आना जाना किया करते थे। रक्षा बंधन में परिवार के सदस्य रायगढ़ जाने के कारण मृतक घर में अकेले थे, शव से आ रही बदबू से अंदाजा लगाया जा रहा कि उनकी मृत्यु तीन - चार दिन पहले हो चुकी थी। अब पुलिस की जांच से ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें