पत्रकार की कोरोना से मौत : 4 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आयी थी पॉजेटिव - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 31 अगस्त 2020

पत्रकार की कोरोना से मौत : 4 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आयी थी पॉजेटिव


 

तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क .  रायपुर  

छत्तीसगढ़ में कोरोना बीमारी का सितम खत्म नहीं हो रहा है। अब इसकी चपेट में लगातार पत्रकार भी आ रहे हैं। कई मीडिया संस्थानों में भी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। इसी बीच ये खबर आ रही है कि कोरोना से एक पत्रकार की मौत हो गयी है। राजनांदगांव के पत्रकार पूरन साहू की कोरोना से मौत हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: