गंगरेल बांध के तीन गेट खुले, छोड़ा जा रहा 8430 क्यूसेक पानी, भिलाई के लिए 250 क्यूसेक - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 31 अगस्त 2020

गंगरेल बांध के तीन गेट खुले, छोड़ा जा रहा 8430 क्यूसेक पानी, भिलाई के लिए 250 क्यूसेक



तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . रायपुर

 गंगरेल बांध में पानी की लगातार आवक बने रहने से अब जल स्तर बढ़ता जा रहा है। कैचमेंट एरिया से पानी की आवक होने से अब गंगरेल बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। रेडियल गेट से 8430 क्यूसेक पानी महानदी तथा 250 क्यूसेक पानी भिलाई नहर में भी छोड़ा जा रहा है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 32.150 टीएमसी है। गंगरेल बांध में जल भराव 30.318 टीएमसी है। बांध 95 फीसद से अधिक भर गया है।सुरक्षा को लेकर तटीय इलाकों में पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। मालूम हो कि पानी की लगातार आवक होने से शनिवार रात को बांध का एक गेट पहले खोला गया था। सायफन सिस्टम से बने मुरूमसिल्ली बांध के गेट पहले ही खुल चुके हैं। इसी तरह जिले के अन्य बांध दुधावा, सोंढूर बांध में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध के गेट खुलने के बाद यहां पर्यटक बांध का मनोरम नजारा देखने पहुंच रहे हैं। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने बांध क्षेत्रों का निरीक्षण किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: