सवालो से बौखलाई रिया सीबीआई पर भड़की - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 31 अगस्त 2020

सवालो से बौखलाई रिया सीबीआई पर भड़की



 तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे है। आज सीबीआई के जांच का 11वां दिन है, सीबीआई आज रिया से लगातार चौथे दिन पूछताछ कर रही है। दरसल सीबीआई मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सबकुछ उगलवाना चाह रही है। इस दौरान रिया से कई सवाल पूछे गए जिसमें से उन्होंने कुछ का जवाब दिया और कुछ को उन्होंने टालने की कोशिश की। एक समय ऐसा भी आया जब रिया कुछ सवालों पर भड़क उठीं।

सीबीआई अधिकारियों पर भड़की रिया चक्रवर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल रविवार को पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई अधिकारियों से अच्छे व्यवहार नहीं रहा है। जानकारी के मुताबित जब अधिकारियों ने ड्रग्स को लेकर रिया से सवाल किया तो वो भड़क गईं। इस सवाल का रिया ने सही से जवाब नहीं दिया बल्कि उल्टा गुस्सा होने लगीं।

सवालों के जवाब नहीं दे पाई रिया

इसके साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कुछ सवालों पर सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद से बहस की। पूछताछ के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया भी गया। पैसे खर्च करने के सवाल पर रिया ने कहा कि सुशांत खुद उन्हें शापिंग कराते थे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सैमुअल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन क्यों हासिल किया, तो इस पर रिया कोई जवाब नहीं दे पाईं।

सुशांत की बहन मीतू सिंह को भेजा समन

सीबीआई अब सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी। फिलहाल सिर्फ मीतू को बुलाया गया है। बाकी किसी को समन नहीं भेजा गया है। इसके बाद सुशांत की दूसरी बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ होगी। जांच टीम अगर इनके बयानों से संतुष्ट नहीं होती है तब सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, दीपेश को आमने सामने बैठाकर सवाल पूछा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: