तहकीकात न्यूज @ दिनेश बारी . लखनपुर
पढ़ना लिखना अभियान के तहत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु शासन द्वारा साक्षरता विभाग के अंतर्गत व्यापक अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें चिन्हित ग्रामों के अशाक्षरों को पहचान कर उन्हें साक्षर बनाने हेतु व्यापक प्रयास किए जाएंगे इस हेतु जिले से कुशल प्रशिक्षकों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हॉल में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस तारतम्य विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण डीपीओ गिरीश गुप्ता एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह अरविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक भागीरथी कुमार अजय के द्वारा महावीर प्रसाद सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह ,ज्ञान प्रसाद यादव, श्रीमती प्यारो सिंह, जुगमुनिया तिर्की सुशीला गुप्ता ,मदीना बेगम, प्रभावती दास, फिरोजा खातून, सांता गुप्ता, द्रोपदी ,बसंती, कैलाशो बाई ,प्यारे सिंह,विश्राम र यादव, देवास राम, सकूँन सिंह को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भाग लिए प्रतिभागियों के द्वारा 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक असाक्षरों का चिन्हांकन का कार्य किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें