जनपद उपाध्यक्ष ने ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का किया उदघाटन - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

जनपद उपाध्यक्ष ने ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का किया उदघाटन



तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने लहपटरा हाई स्कूल मैदान में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का फीता काटकर उदघाटन किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्गीय सुरेंद्र राजवाड़े जी की प्रतिमा पे माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुवात की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित सिंह देव ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता हैं। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते है। स्वर्गीय सुरेंद्र राजवाड़े जी खेल के प्रति बहुत जागरूक रहते थे आज उनके नाम पर यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जो बहुत खुशी की बात है। आप सभी टीमो को बधाई आप बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, कांग्रेस आईटी सेल मक़सूद हुसैन,राम बिहारी सिंह पूर्व सरपंच, राजेश प्रसाद राजवाड़े शाला समित अध्यक्ष, अजर राम चौधरी कांग्रेस नेता, अमरेश राजवाड़े, नंदेश्वर राजवाड़े सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये और शील्ड द्वितीय पुरुस्कार 15500 रुपये और शील्ड कमेटी की ओर से रखा गया है।प्रतियोगिता का पहला मैच बिनकरा और रजपुरी के मध्य खेला गया। कार्यक्रम को सतेंद्र रॉय ने भी संबोधित किया

कोई टिप्पणी नहीं: