तहकीकात न्यूज @ अयुब अंसारी . चिरमिरी
जनजाति गौरव समाज के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह अध्यक्षता में या कार्यक्रम संपन्न हुआ है जिसमें सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई के छाया चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता परमानंद तैता द्वारा धर्म संस्कृति की रक्षा जनजाति समाज की क्या भूमिका हो और समाज द्वारा इस पर क्या योगदान होना चाहिए इसके बाद डॉ आशुतोष मंडावी द्वारा आर्थिक सफलता और उन्नति में जनजाति समाज की भूमिका एवं समाज कमजोर क्यों है विस्तार से इस पर प्रकाश डालने के साथ साथ चर्चा किया गया
साथ ही समाज में महिलाओं की भूमिका एवं योजना निर्माण पर अपना राय प्रस्तुत किया इस दौरान जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने भी बैठक में जनजातीय भैरव समाज अपना मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के दौरान परमानंद तैता, आशुतोष मंडावी,
परमेश्वर मरकाम, कलावती मरकाम, गीतांजलि तैता, संतोष सिंह, शिव नारायण सिंह, अमर सिंह मधुसूदन सुख मति मरकाम पुष्पा सिंह नेताम गोपाल राय किशन राम समेत पंडो ,गौड़, चेरवा कोल, कंवर,उरांव,बैगा समेत बहुत सारे जनजाति समाज के लोग इकट्ठा हुए


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें