दुबछोला के स्कूल और आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

दुबछोला के स्कूल और आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया



तहकीकात न्यूज  @ अयुब अंसारी . चिरमिरी


 दुबछोला के  स्कूल और आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया है जिसमें कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण जहां महिलाओं और बच्चों पर इसका विपरीत बुरा असर  पड़ा है।


जिसमें यूनिसेफ और एन एस एस की  संयुक्त टीम ब्लू ब्रिगेड के द्वारा महिला और बच्चों के लिए दुबछोला ग्राम में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया।


जिसमें गांव समेत शहर के गर्भवती महिलाओं शिशु वति महिलाओं को कैंप के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को  उनके हितों को लेकर स्वास्थ्य जानकारी दिया गया है।


जिसमें उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य के अच्छी देखभाल और बच्चों के साथ होने वाले गुड टच बैड टच की जानकारी देना कितना आवश्यक है जिसमें सारी बातों की जानकारी दी  गई।


जिसमें चिरमिरी के व्यवसाई चंदन गुप्ता के द्वारा बच्चों और महिलाओं के  स्वास्थ्य के लिए फल एवं पोषण आहार वितरण कियाऔर साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ियों के कार्यकर्ताओं को  साल देकर उन्हें सम्मानित भी किया है

कोई टिप्पणी नहीं: