तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
जिला, ब्लॉक तथा शहर कांग्रेस बैकुन्ठपुर द्वारा गांधी पार्क में केंद्र सरकार के नए कृषि बिल को किसान विरोधी जताते धरना प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए कां्रगेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ घिनौना षड्यंत्र कर रही है। मोदी सरकार के काले कानून से किसान कार्पोरेट जगत के पूरे तरह से आधीन हो जाएंगे। वही पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंह देव ने कहा कि एपीएमसी खत्म करने से कृषि उपज खरीद व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो जाएगा।
आज देश भर के किसान इसके विरोध में आवाज उठा रहे हैं, पर प्रधानमंत्री किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाइंदों आवाज को दबा रहे हैं। साथ ही उन्होंने देश के उत्तर प्रदेश के हाथरस मे घटित घटना पर योगी सरकार की जमकर खिंचाई की । इस दौरान कार्यक्रम में इस दौरान संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश शुक्ला वेदांती तिवारी अशोक जायसवाल प्रदीप गुप्ता शैलेंद्र सिंह बृजवासी तिवारी काजू सिंह प्रवीण भट्टाचार्य सुरेंद्र तिवारी भूपेंद्र यादव आशीष डबरे सहित महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नए कृषि बिल को निरस्त करने की मांग की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें