पहुंच विहीन गांव धनवार पहुचे विधायक कलेक्टर,एसपी,डीएफओ, लगाया चौपाल, गांव के विकास के लिए हुई पहल ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ तत्कालिक निवारण - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

पहुंच विहीन गांव धनवार पहुचे विधायक कलेक्टर,एसपी,डीएफओ, लगाया चौपाल, गांव के विकास के लिए हुई पहल ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ तत्कालिक निवारण



तहकीकात न्यूज  @ विकास केसरी . बलरामपुर/रामानुजगंज

 रामचंद्रपुर विकासखंड के सुदूर पहुंच विहीन गांव धनवार में विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्याम धावडे,एसपी रामकृष्ण साहू, डीएफओ लक्ष्मण सिंह सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा जिनके द्वारा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई वहीं कई समस्याओं का तत्काल  निराकरण भी किया गया। वही गांव में पहली बार पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमले का ग्रामवासियों के द्वारा परंपरागत बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया

  इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत भीतरचुरा एवं बाहरचुरा को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सड़क का निर्माण जहां कराया गया वहीं आज भीतर चुरा के आश्रित गांव धनवार अभी विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए भीतर चुरा से धनबार तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा ताकि क्षेत्र का विकास हो सके श्री सिंह इस अवसर पर गांव में 2 तालाब, कुआं एवं खेतों के समतलीकरण किए जाने की भी घोषणा की। कलेक्टर श्याम धावडे ने कहा कि गांव में जिस किसी का राशन कार्ड नहीं है उन्हें 15 दिन में राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। वहीं 13 दिसंबर 2005 से पहले से काबिज है उनका सर्वे नाम छूट गया हो या आवेदन नहीं दे पाए हो उन्हें वन अधिकार पट्टा दिया जाएगा श्री धावडे ने कहा कि गांव में कैंप लगाकर ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया जाएगा। डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि गांव को ग्राम वासियों के मनसा अनुरूप विकसित करने के लिए कार्य किया जाएगा।

  इस दौरान एसडीएम अभिषेक गुप्ता रेंजर अनिल सिंह पैकरा जनपद सीईओ विनय गुप्ता, जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।5 दिन में बनाया पहुंच मार्ग- ग्राम धनवार में आयोजित चौपाल तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं था परंतु डीएफओ लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में 5 दिनों में वन हमला धनवार तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग बनाया जिससे आज धनवार में चौपाल लगना संभव हो सका।

पौधे सब्जी के बीज एवं सरसों मिनी किट का किया गया वितरण-  वन विभाग के द्वारा विधायक एवं कलेक्टर की उपस्थिति में प्रत्येक घर में 6 फलदार वृक्ष एवं सब्जी किट का वितरण किया गया वहीं कृषि विभाग के द्वारा सरसों मिनी किट का वितरण किया गया।

डीएफओ एसडीएम ने लिया गांव को गोद- गांव को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए डीएफओ लक्ष्मण सिंह एवं एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने गांव को गोद लेने की घोषणा की इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए जो भी संभव होगा वह विकास का कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।


                         

कोई टिप्पणी नहीं: