तहकीकात न्यूज @ दिनेश बारी . लखनपुर
बूचड़खाना ले जाते हुए 16 नाग भैसा को लखनपुर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की गई वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है पुलिस द्वारा पशु क्रूरताअधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है यह मामला ग्राम मोहनपुर उपका का है। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना में ग्राम मोहनपुर उपका में बड़ी मात्रा में बूचड़खाना ले जाते हुए कुछ लोग 16 नग भैंसा लेजाने की की सूचना पर लखनपुर पुलिस के अस्थाई थाना के प्रभारी टीएस पैकरा को दी गई जिस पर प्रभारी ने उच्च अधिकारी एसडीओपी चंचल तिवारी के निर्देशन पर मौके पर पहुंच 16 नग भैंसों की जब्ती की कार्रवाई की गई है जिसमें तीन शावक और दो भैंसा और 11 भैसी है मौके पर पहुंचते ही आरोपी नान्हू उर्फ कामेश्वर उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी शायर केदमा उदयपुर मौके से फरार हो गया वही उसके
खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई जिसमें मुख्य रुप से इस कार्यवाही में थाना प्रभारी टीएस पैकरा सहायक उपनिरीक्षक अलंगों दास प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप आरक्षण चंचलेश सोनवानी नितिन सिन्हा सहित सहयोगी आरक्षक इस कार्रवाई में सक्रिय रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें