तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली से प्रायोजित एवं संत गहिरा गुरू विष्वविद्यालय अंबिकापुर द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ अनिल कुमार सिन्हा एवं प्रो एम सी हिमधर जिला संगठक जिला कोरिया के मार्गदर्शन में गांधी जयंती मनायी गयी। में कोविड-19 के कारण जहां सारे स्कूल काॅलेज बंद हैं, वहीं रा.से.यो. स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने घरों के आस-पास व मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। साथ ही जिला स्तरीय आॅनलाईन कार्यक्रम में कुमारी प्रीती पाण्डे एवं कुमारी नीलम ने कविता पाठ किया तथा कुमारी शक्ति राजवाड़े ने गांधी जी पर अपने विचार रखे। साथ ही रा.से.यो. एवं आई.क्यू.ए.सी. के तत्वाधान में महात्मा गांधी, स्वच्छता, कोविड-19 तथा नशा मुक्ति विषयों से संबंधित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 212 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये। प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजना नीलिमा कच्छप एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ. कामिनी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें