तहकीकात न्यूज @ विकास केसरी . बलरामपुर/रामानुजगंज
विगत 62 वर्षों से लगातार शारदीय नवरात्र के अवसर पर ग्राम पंचायत रामचंद्रपुर में 12 दिनों तक चलने वाला रामलीला महोत्सव गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहा है। रामलीला का प्रारंभ बुधवार की देर शाम गांव के प्राथमिक शाला मैदान में पूर्व जनपद सदस्य मोहम्मद बक्स, मोहम्मद यासीन एवं महेंद्र कुमार श्रीवास के द्वारा फीता काटकर किया गया। रामलीला महोत्सव के शुभारंभ करने के पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इस दौरान पूरा गांव उमड़ पड़ा।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रामचंद्रपुर में विगत 62 वर्षों से रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय कलाकार व्यास प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में तैयारी कर रामायण के पात्रों का मंचन बखूबी ढंग से करते हैं जिसे देखने के लिए आसपास गांव के लोग बड़ी संख्या में आते हैं। रामलीला को लेकर रामचंद्रपुर के साथ-साथ आस-पास के गांव में भी उत्साह का माहौल रहता है लोग बेसब्री से शारदीय नवरात्र का इंतजार करते हैं ताकि रामलीला देख सके। बुधवार की देर शाम रामलीला महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मोहम्मद बख्श ने कहा कि रामचंद्रपुर में दशकों से रामलीला महोत्सव हो रहा है जो गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है हम सब मिलकर रामलीला के सफल आयोजन में सहयोगी रहते हैं।महेंद्र कुमार श्रीवास ने कहां की रामलीला महोत्सव पूरे गांव के सहयोग से होता है जिसमें हिंदू भाइयों के अलावा मुस्लिम भाइयों का भी सहयोग रहता है। इस दौरान रामलीला महोत्सव के संरक्षक भोला ठाकुर रामलाल प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, कृपा शंकर गुप्ता, रमेश प्रसाद कश्यप, मनु प्रकाश, कृष्णा ठाकुर सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
रामचंद्रपुर थाने के मुंशी ने की थी शुरुआत-
62 वर्ष पूर्व रामचंद्रपुर थाने में पदस्थ मुंशी जगन्नाथ तिवारी के द्वारा थाना के पीछे रामलीला महोत्सव की शुरुआत की गई थी जो आज पर्यंत तक जारी है। शिक्षक ने दिया था व्यापक स्वरूप - रामलीला महोत्सव की शुरुआत जहां मुंशी जगन्नाथ तिवारी के द्वारा की गई वहीं शिक्षक स्वर्गीय एम एल चतुर्वेदी के द्वारा रामलीला महोत्सव को विस्तृत स्वरूप देते हुए गांव के एक एक घर को इससे जोड़ा एवं लंबे समय तक रामलीला महोत्सव में सहभागी रहे।
देखने को मिली कोविड-19 को लेकर जागरूकता -
दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जहां रामलीला महोत्सव का आयोजन कराया जाता है वही प्राथमिक शाला मैदान में घुसने से पूर्व बेरीकेट्स लगाकर शिव मंदिर समिति के संजय कश्यप,सूरजमल गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा सभी के हाथ सेनीटाइज कराए जा रहे थे वही जो बिना माक्स के थे उन्हें माक्स पहनाया जा रहा था।
मुस्लिम के कार्यक्रम में हिंदू समाज से बना था अध्यक्ष तो हिंदू के कार्यक्रम में मुस्लिम समाज से बनाया गया अध्यक्ष-
रामचंद्रपुर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल सिर्फ रामलीला महोत्सव के दौरान ही नहीं देखी गई जब रामलीला महोत्सव का शुभारंभ एक मुस्लिम के हाथों से कराया गया वरन जब इसी मैदान में मुस्लिम समाज के द्वारा कव्वाली का बड़ा कार्यक्रम कराया गया था तो हिंदू समाज के भोला ठाकुर से कार्यक्रम की अध्यक्षता कराई गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें