तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
ऑटो रिक्शा चालक यात्रियों को जमकर लूट रहे हैं। बैकुन्ठपुर रेल यात्रियों को स्टेशन से शहर तक पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा के निर्धारित किराये की जगह 40 से 50 रुपये वसूलते हैं। जो इसका विरोध करता है उसके साथ ऑटो चालक बदसलूकी करते हैं। लोग इसकी शिकायतें अक्सर एआरटीओ, ट्रैफिक पुलिस से करते हैं, किन्तु ठोस कार्रवाई न होने से ऑटोरिक्शा चालकों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जिन ऑटो रिक्शा वालों को यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर मंजूरी दी गई है, उनके द्वारा की जा रही मनमानी सेयात्री तंग आ चुके हैं। इनका सबसे ज्यादा शिकार लंबा सफर तय कर आने वाले अन्य राज्य के लोग हो रहे हैं। स्टेशन से शहर तक यात्री वाहनों की उचित व्यवस्था के अभाव में न चाहते हुए भी रेल यात्रियों को इस लूट का शिकार होना पड़ रहा है।
भाडा 10 रु, लेते हैं 50
रेल यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर तैनात ऑटो रिक्शा वाले निर्धारित किराये के बजाय दोगूना किराया वसुलते हैं। स्टेशन से शहर तक छोड़ने के लिए दो सवारी वाला ऑटो रिक्शा बिना मीटर के सौ रुपये वसूल रहे हैं। कुछ स्थानीय यात्रियों ने बताया कि कभी कभी अकेले रहने पर बैकुन्ठपुर आने का 2 दौ से 3 सौ तक झटक लेते हैं। लोगो का कहना है कि बस से चरचा से बैकुन्ठपुर तक तो लोग महज 10 रुपये में पहुंच जाते है, लेकिन ऑटोरिक्शा वाले स्टेशन से शहर तक 40 से 50 रुपये ले रहे हैं।
ग्रुप बनाकर गुंडई करते हैं आटो चालक
लोगों ने कहा जब कोई इसका विरोध करता है, तो ऑटो वाले रेल यात्रियों से बदसलूकी करने के साथ ही किसी भी शिकायत करने की खुली चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों द्वारा मनमाने किराये वसूलने की शिकायत वह एआरटीओ, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से कर चुके हैं, मगर आज तक कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण ऑटो वालों के हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से उनको ऑटो चालकों की मनमानी लूट पर अंकुश लगाने की मांग की है।
फैव्वारा चैक पर किया कब्जा
बैकुन्ठपुर शहर के अन्दर के फैव्वारा चैक पर आटौ वालो ने इस समय कब्जा किया हुआ है। हालत तो यह हो गया है कि इस चैक पर इन आटो वालो के कारण सडक पर कब्जा कर लेने आंध मोड बना दिया गया है जिस कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। 2 साल पहले जिला प्रशासन ने इन पर सख्ती बरतते हुए इन्हे हटा दिया था किन्तु एक बार फिर इन लोगो के द्धारा इस महत्वपूर्ण चैक पर कब्जा जमा लिया गया है।
लाक डाउन में भी करते रहे हैं मनमानी
लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट के दूसरे साधन नही होने का नाजायज फायदा उठा लोगो से 1 किलोमीटर 50 किलो सामान लेकर पहुॅचाने के लिए इन लोगो के द्धारा 100रु तक वसुले जाते रहे हैं। ऑटो चालक की मनमानी का सिलसिला अब भी नजर आ रहा है। और इन लोगो के द्धारा यात्रियों को लूटा जा रहा हैं। यहां तक सरकारी आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं।
धज्जिया उडा रहे कोविड के नियमो का
कोविड-19 के नियमों की पालना आटो वालो के द्धारा नही किया जा रहा है लगातार 2 सवारी के स्थान पर 7-8 सवारी ठूस कर ऑटो चालक शासन के द्धारा तय नियमो की धज्जिया उठा रहे हैं। जबकि बताया जा रहा है कि कोविउ के नियमो के अनुसार दो सवारियां ही बैठाने की स्वीकृति दी गई थी लेकिन यदि कोई ज्यादा सवारियां बैठाता है या फिर सवारियों से पैसे ज्यादा वसूलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई का नियम बनाया गया था।
वर्जन...........
शासन के तय नियमो से खेलने की किसी को छूट नही दी गइ है। मैं आरटीओ विभाग से किराया सूची मंगाकर इन पर कार्यवाई करता हॅू।
ज्ञयानेन्द्र सिंह - एसडीएम, बैकुन्ठपुर
दिखिये विडियो.............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें