तहकीकात
न्यूज
@ दिनेश बारी . लखनपुर
वन परिक्षेत्र के ग्राम पटकुरा के आश्रित ग्राम मनोहर पतरा व घटोन जंगलों में बिगत 23सितम्बर को पहुंचे 12 जंगली हाथियों के झुंड ने वन परिक्षेत्र मैनपाट एवं लखनपुर के सीमावर्ती डाडकेसरा जंगल के कक्ष क्रमांक 2209 में डेरा जमाया हुआ है।वन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 12हाथियो के दल ने बीती शुक्रवार को मैनपाट एरिया का रुख करते हुए डाडकेसरा जंगल विचरण क्षेतर में उत्पात मचाते हुए खड़ी धान मक्का फसलों को नुक्सान पहुंचाया है। लखनपुर वन परिक्षेत्र में बिना क्षति पहुचाये जंगली हाथियों के अन्यत्र चले जाने कारण प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी राहत मिली है।मगर इस बात की गारंटी नहीं है कि जंगली हाथियों का दल- कब वापसी कर जाये इस बात को लेकर ग्रामवासी भयभीत भी है और अपने घर मकान फसलों की रखवाली करने पूरे लगन से जुटे हुए हैं । लिहाजा वन अमला भी लोगों के जान-माल की हिफाजत करने सक्रिय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें