पटना में दिन-दहाड़े वकील की हत्‍या, दानापुर कोर्ट जाने के दौरान बीच सड़क पर मारी गोली - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

पटना में दिन-दहाड़े वकील की हत्‍या, दानापुर कोर्ट जाने के दौरान बीच सड़क पर मारी गोली

 



वेब डेस्क @  तहकीकात न्यूज 

बिहार की राजधानी पटना से यह बड़ी खबर है। राजधानी के दानापुर कोर्ट (Danapur Court) जाते वक्‍त एक वकील (Lawyer) को बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम भून डाला। उनकी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, वारदात में सुपारी किलर (Contract Killers) का हाथ होने की आशंका व्‍यक्‍त की गइ है।


सरेआम गोली मार कर भाग निकले अपराधी


मिली जानकारी के अनुसार पटना के विक्रम थाना के अलीपुर गांव के रहने वाले वकील हरेंद्र कुमार सिंह (55 वर्ष) बाइक से दानापुर कोर्ट जा रहे थे कि रास्‍ते में नौबतपुर के सरारी गांव के पास अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। घटना बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया। इसके बाद वे हथियार लहराते हुए भाग निकले।


घटनास्थल पर ही हो गई मौत


प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही हरेंद्र सिंह नौबतपुर-दुलहिन बाजार मुख्य स्थित सरारी गांव के समीप पहुंचे, पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने सामने से उन्हें सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगते ही वे सड़क किनारे गिर गये। ग्रामीणों ने उन्‍हें खून से लथपथ पड़े देखा। ग्रामीणों के मुताबिक उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: