मोहर्रम के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

मोहर्रम के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित

 



तहकीकात न्यूज @ मनीष सिंह . सुकमा

 कलेक्टर  चन्दन कुमार ने 30 अगस्त को मोहर्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम और छत्तीसगढ़ आबकारी देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम के तहत् जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने इस दिवस को जिले की समस्त देशी विदेशी मदिरा दुकाने, सीएस 2(द्य), विदेशी मदिरा दुकान एफएस 1 तथा एफएल 7 सैनिक केन्टीन फुटकर अनुज्ञप्ति पूरी तरह बन्द रखने और कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: