nca-wcd.gov.inके माध्यम से भरे प्रविष्टि
तहकीकात
न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा देश के मेधावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार की स्थापना की गई है पुरस्कार स्वरूप राशि एक लाख रूपये, 1 पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। विगत वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ से हर्ष अग्रवाल एवं अनमोल राठी को इनोवेशन श्रेणी में बाल शक्ति पुरस्कार प्राप्त हुए थ, वर्ष 2019-20 में बाल शक्ति की विभिन्न श्रेणियों के तहत 49 पुरस्कार विजेताओं को भारत शासन द्वारा सम्मानित किया गया था।
जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो ने बताया,” प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के संबंध में संचनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के माध्यम से इस वर्ष भी पुरस्कार हेतु अधिक से अधिक बच्चों को भारत शासन की विभागीय पोर्टल nca-wcd.gov.in के माध्यम से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । “
उन्होने बताया, बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश असाधारण क्षमता वाले बच्चों को उचित प्रोत्साहन देना है जिन्होंने नवाचार शिक्षा संबंधी विद्यालय गतिविधि खेल कला और संस्कृति सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की गई है।“
जाने क्या है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
यह पुरस्कार दो मुख्य श्रेणियों में दिये जाते है। बाल शक्ति पुरस्कार जिसमें नवाचार समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला और संस्कृति तथा वीरता श्रेणियों में दिये जायेंगे. पुरस्कारों में एक मेडल, एक लाख रूपये का नकद ईनाम और 10,000 रूपये मूल्य का पुस्तक बाउचर, प्रमाण-पत्र आदि और बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्तिगत और संस्थागत श्रेणियों में दिये जायेंगे. इसमें व्यक्तिगत विजेता को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार, एक मेडल और एक प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे. संस्थागत पुरस्कार में पांच लाख रूपये प्रत्येक का नकद पुरस्कार, एक मेडल और एक प्रमाण-पत्र शामिल है।
चयन की पात्रता
कोई बच्चा जो भारतीय नागरिक हो और भारत में रह रहा हो, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए वेब-पोर्टल nca-wcd.gov.inपर अपेक्षित जानकारी और संबंधित दस्तावेजों को भेजकर पंजीकरण करा सकता है। इसी तरह कोई व्यक्ति जिसने बाल विकास के क्षेत्र में बच्चों के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया हो, जिसका बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा हो और जो बच्चों के विकास संरक्षण और कल्याण में कम से कम सात साल से योगदान कर रहा हो, अपना नामांकन भर सकता है. जो संस्थान कम से कम 10 वर्षों से बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हो और उन्होंने बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो वे राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें