तहकीकात न्यूज @ मनीष सिंह . सुकमा
आज जिला पंचायत सुकमा अध्यक्ष हरीशकवासी द्वारा चमरू दिरदोपिता हड़मा उरमापाल छिंदगढ़ एवं जयसिंह पिता सामनाथ डोंगरीपारा गोलाबेकुर को मोटराइज्ड (बैट्री चालित) ट्राई साईकल एवं व्हील चैयर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक बी एस बघेल सर एवं (DDRC ) जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सुकमा के स्टाफ एवं आम जन की उपस्थिति में प्रदाय कर उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। अध्यक्ष की उदारता देख व सहायता स्वरूप ई- ट्राई सायकल पाकर दिव्यंगो के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें