सहायक पंजीयक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर 7 दिवस के भीतर कार्रवाई की मांग अन्यथा प्रदेश भर में होगा आंदोलन - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

रविवार, 30 अगस्त 2020

सहायक पंजीयक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर 7 दिवस के भीतर कार्रवाई की मांग अन्यथा प्रदेश भर में होगा आंदोलन



तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष प्रभाकर सिंह सहित संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गत दिनों सहकारिता विभाग बैकुन्ठपुर कोरिया के सहायक पंजीयक को सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरीके के अमर्यादित टिप्पणी से छत्तीसगढ़ के सहकारिता विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों के मानसिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ रहा है और सभी कर्मचारी व विभाग अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है । गौरतलब हो कि गत दिनों इस तरह के बाहरी असामाजिक व्यक्ति द्वारा आए दिन सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक की छवि धूमिल करने की सोची समझी साजिश व रणनीति के तहत कार्य कर रहे अरविंद सिंह पिता जगत नारायण सिंह निवासी सुरगुड़ा पर 7 दिवस के भीतर उचित कार्रवाई करने का बात कही गई है अन्यथा विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सरगुजा संभाग से लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही गई है जिसकी समस्त जिम्मेदारी और जवाबदेही पुलिस प्रशासन विभाग की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: