सुकमा जिले में मिले कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

रविवार, 30 अगस्त 2020

सुकमा जिले में मिले कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज़

 

तहकीकात न्यूज @ मनीष सिंह . सुकमा

 जिले में शनिवार 29 अगस्त को हुए कोविड एंटीजेन टेस्ट के रिपोर्ट में सुकमा से कुल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। सम्राट नगर सुकमा से 1 व्यक्ति, कोन्टा से 1 स्वास्थ्य कर्मी व 2 सिविलयन तथा कोन्टा से 5 सीआरपीएफ जवान की रैपिड एंटीजन से टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वही आरटीपीसीआर टेस्ट में कुल 34 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी हैं जिसमें सीआरपीएफ गीदमनला से 21 जवान, सम्राट नगर सुकमा से 3 व्यक्ति, गांधी नगर सुकमा से 9 व्यक्ति व छिंदगढ़ से 1 हेल्थ वर्कर शामिल हैं ।  जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कारवाही की जा रही है ।




कोई टिप्पणी नहीं: