भरतपुर विकासखंड के ग्राम घाघरा में बनेगा 1 करोड़ 53 लाख की लागत से 50 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास, राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने एक और दी क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 31 अगस्त 2020

भरतपुर विकासखंड के ग्राम घाघरा में बनेगा 1 करोड़ 53 लाख की लागत से 50 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास, राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने एक और दी क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात

 


तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  व भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं ! उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में एक और बड़ी सौगात दी है ! भरतपुर विकासखंड के  ग्राम घाघरा में  1  करोड़ 53 लाख की  लागत से  50 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा !  उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में संवेदनशील राज्यमंत्री गुलाब कमरो लगातार प्रयासरत रहकर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं ! इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में  उनके द्वारा  भरतपुर विकासखंड के  ग्राम घाघरा में बड़ी सौगात दी गई है  जहां पर  1 करोड़ 53 लाख की लागत से  50 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास  का  निर्माण होगा   जिसके लिए पहली किस्त के रूप में शासन द्वारा 37 लाख रुपए जारी किया गया है !  छात्रावास भवन के बन जाने से दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के छात्रों को  छात्रावास में  रहकर  बेहतर  शिक्षा अध्ययन करने का अवसर प्रदान होगा  ! अपने विधायक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दी गई इस बड़ी सौगात से स्थानीय ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल है और ग्रामीणों ने लगातार विकास कार्यों में अग्रसर होकर विकास कार्यों की सौगात देने के लिए अपने विधायक के प्रति आभार प्रगट किया है!  सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  व भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरो बिना आराम किए एक कर्मयोगी की तरह अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की एक-एक करके झड़ी लगा रहे हैं तथा  सौगातों  की  बरसात कर रहे हैं जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र  की जनता काफी उत्साहित है !

कोई टिप्पणी नहीं: