लखनपुर CHC में भर्ती मरीज सहित तीन लोग पाए गए कोरोना पाजेटिव - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

लखनपुर CHC में भर्ती मरीज सहित तीन लोग पाए गए कोरोना पाजेटिव



तहकीकात न्यूज  @ दिनेश बारी . लखनपुर


लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 7 दिसंबर को 102 लोगों का rt-pcr मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया था। 9 दिसंबर की रात जांच उपरांत लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज सहित तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।स्वास्थ्य अमला से मिली जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  ग्राम तुरना निवासी व्यक्ति जो उपचार के लिए भर्ती किया था।जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है तो वही लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक सात में एक महिला तथा ग्राम परसोड़ी में  एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 10 दिसंबर को 171 लोगों का करुणा जांच किया गया जिसमें 96 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो वहीं 46 लोगों का आरती पीसीआर मैथ्स सैंपल लिया गया 29 लोगों का डू नॉट मैटर से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारी द्वारा दी गई है

कोई टिप्पणी नहीं: