सीएमएचओ डाॅ. सिंह ने किया सामुदायिक भटगांव स्वास्थ्य एवं बतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्ष - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

सीएमएचओ डाॅ. सिंह ने किया सामुदायिक भटगांव स्वास्थ्य एवं बतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्ष




तहकीकात न्यूज  @ अफजल  मंसूरी . सूरजपुर



मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव का औचक निरीक्षण कर जानकारी लिया गया जिसमें अस्पताल में संस्थागत प्रसव टारगेट के अनुरुप पाया गया जिसे और ज्यादा करने  एंव अस्तपाल कैम्पस में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्डम के लिए बनने वाले रुम के लिए जमीन का निर्धारण किया गया और संस्था प्रभारी को कोविड-19 के बचाव व रोकथाम के  लिए जन जागरुकता फैलाने एंव लक्षणधारी मरीजों का कोरोना जांच एंव उपचार के लिए निर्देषित किया।     
औचक निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र बतरा का भी निरीक्षण किया गया जहां अस्पताल में संस्थागत प्रसव एंव अस्पताल कैम्पस में साफ-सफाई पाई गई तथा निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: