जिसमें इस साल भी चिरमिरी एवम् आसपास के ज़रूरत मन्दो को कम्बल वितरण गली-मोहल्ला में जाकर के किया जा रहा है.कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए इस बार स्वयं इनके पास जाकर वितरण किया जा रहा है.।
इस पुण्य कार्य मे के.बी.पटेल कालेज के अध्यक्ष दीपक भाई पटेल, विश्वजीत बारिक, कृष्णा प्रसाद कश्यप के साथ समस्त काॅलेज के स्टाफ सहयोग कर रहे है। चन्दकांत पटेल ने कम्बल वितरण का कार्य 35वर्षो से निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें