तहकीकात
न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
कलेक्टर एस एन राठौर ने सचिवालय राज्य साक्षता मिशन प्राधिकरण रायपुर के पत्र के निर्देशानुसार केन्द्र प्रवर्तित पढ़ना लिखना अभियान (प्रौढ़ शिक्षा योजना) के कियान्वयन हेतु जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कोरिया को सहयोग किए जाने हेतु तथा कार्यकम कियान्वयन अंतर्गत नियोजित स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरिया में जिला साक्षरता केन्द्र स्थापित किया है। जिसमें जिला षिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता अध्यक्ष, जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के प्राचार्य योगेष षुक्ला उपाध्यक्ष और जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के व्याख्याता कार्तिकेय षर्मा समन्वयक होंगे। इसी तरह जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी यू के जायसवाल, जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान की उप प्राचार्य मीता करन और जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के व्याख्याता एस एल सोनवानी, राधा मोहन प्रसाद एवं श्री अनिल चंद्र बंजारे सदस्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें