स्व.रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

स्व.रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित

 


तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

 श्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्व. रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस हेतु जिले में स्थित संस्थान, कारखाने, इंडस्ट्रीज में कार्यरत श्रमिक, एसोसिएसन्स एवं ट्रेड युनियन्स श्रम विभाग की वेबसाईट के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: