गांधी जयंती पर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र का किया सार्थक प्रयास - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

गांधी जयंती पर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र का किया सार्थक प्रयास



तहकीकात न्यूज  @ अयुब अंसारी . चिरमिरी

जिसमें 70 लाख की लागत से निर्मित 5 महात्मा गांधी आर ओ जल वितरण केंद्र का  किया गया लोकार्पण श्रम संघों के सुझाव पर जनहित ज्ञात हो कि महात्मा गांधी जयंती पर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए 70 लाख की लागत से निर्मित 5 आर ओ वाटर वेंडिंग मशीन का लोकार्पण करते हुए  घनश्याम सिंह महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र ने इसे क्षेत्र वासियों को समर्पित किया इस अवसर पर क्षेत्रीय जेसीसी व क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड मेंबरों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी व आमजन मौजूद थे इस अवसर पर  घनश्याम सिंह महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र ने बतलाया कि महात्मा गांधी जल वितरण केंद्र के नाम से यह आर ओ वाटर वेंडिंग मशीन चिरमिरी क्षेत्र के 5 उप क्षेत्रों में  श्रम संघों के सुझाव पर स्थापित की गई है चिरमिरी क्षेत्र के एनसीपीएच कुरासिया चिरमिरी यू जी एनसीसी डोमन हिल श्रमिक कॉलोनी के साथ-साथ रानी अटारी क्षेत्र में भी यह महात्मा गांधी आर ओ  जल वितरण केंद्र आज   महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के अवसर पर आम जनों को समर्पित किया गया है श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में आरओ वाटर वेंडिग मशीन में  आधुनिकतम व सुविधाजनक वाले आरओ सिस्टम को चिरमिरी क्षेत्र में स्थापित किया गया है जिसमें जनमानस एक रुपए के सिक्के में 5 लीटर आरो पानी प्राप्त कर सकता है



कोई टिप्पणी नहीं: