खनिज जांच नाका बंद ------ अवैध खनन बेलगाम ------- एक रॉयल्टी पर्ची से निकल रहे अनेक वाहन - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

खनिज जांच नाका बंद ------ अवैध खनन बेलगाम ------- एक रॉयल्टी पर्ची से निकल रहे अनेक वाहन

 


तहकीकात न्यूज  @  सुरजीत सिंह रैना . मनेन्द्रगढ

  चैनपुर ग्राम पंचायत अंर्तगत इमली गोलाई में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में स्थित खनिज जांच नाका के बंद होने से अवैध खनन कर परिवहन करने वालों की चांदी हो गयी है।  जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा इमली गोलाई चैनपुर में वन विभाग के जांच नाका में संयुक्त रूप से बैठ कर अपने अपने विभाग के काम को सुचारु रूप से किया जाता रहा है। परंतु कुछ समय से खनिज विभाग द्वारा अपनी जांच चौकी को बंद कर यहां पदस्थ कर्मचारियों को जिला मुख्यालय सहित उड़न दस्ता में शामिल कर दिया है।


राजस्व विभाग के भरोसे जांच

 खनिज जांच नाका के बंद होने से खनिज का अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने का काम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार के भरोसे रह गया है।


कर्मचारियों की कमी बनी कारण

 खनिज जांच नाका के बंद होने का मुख्य कारण विभाग में कर्मचारियों की कमी को माना जा रहा है। बॉर्डर एरिया होने के कारण अंतर्राज्यीय  खनन तस्करों की नजर भी जिले में पाए जाने वाले खनिज में लगी रहती है। जिसकॊ रोकने का काम खनिज विभाग का होता है मगर संसाधनों की कमी के कारण विभाग असहाय नजर आता है।


एक रॉयल्टी पर्ची से अनेक बार हो रही ढुलाई

 खनिज विभाग के नियम के अनुसार खदान से निकल रहे वाहन को साथ में रॉयल्टी पर्ची रखना चाहिए जिसमें वाहन क्रमांक एवं तारीख का उल्लेख होना चाहिए ,  मार्ग में जांच के दौरान रॉयल्टी पर्ची का होना अनिवार्य होता है। मगर सूत्रों की माने तो कुछ स्थानों पर खनिज विभाग से एक रॉयल्टी बुक ले कर बढ़ी मात्रा में मुरूम व मिट्टी का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। अगर विभाग द्वारा हाल ही में जारी की गई रॉयल्टी बुक व खुदाई स्थान की जांच करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।


इस सम्बन्ध में जिला खनिज अधिकारी से बात करने पर  उनका कहना है  कि -  खनिज जांच नाका  फिलहाल अभी बंद है। शिकायत होने पर स्टाफ भेजा जाता है।

त्रिवेणी देवांगन , जिला खनिज अधिकारी कोरिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: