तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
देश दुनिया के साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में भी विगत कुछ दिनों से कोरोना सक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु राज्य स्तर एवं जिला स्तर से कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जाँच कर आईसोलेट एवं उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस सबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशानुसार राज्य अंतर्गत सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान गत 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस सबंध में कोरिया कलेक्टर एस एन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के लिए नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिसके अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को जिले के लिए नोडल अधिकारी एवं नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त संबंधित क्षेत्र की नोडल अधिकारी होंगी। वहीं सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी होंगे। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र हेतु सर्वे दलों का गठन कर आदेश प्रसारित किया जायेगा एवं सर्वे कार्य का प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में तैयार डी.पी.एम. कोरिया को प्रेषित की जाएगी ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें