तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क
बिहार में एक बार फिर नीतीश की सरकार बन सकती है. सी वोटर सर्वे में ये अनुमान लगाया गया है.चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को तारीखों का ऐलान किया. राज्य में तीन चरणों में मतदान होगा और पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. सर्वे के अन्य नतीजे क्या हैं, चलिए आपको बताते हैं. बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होने हैं. सीवोटर सर्वे का अनुमान है कि इस बार भी बिहार में NDA की ही सरकार आ सकती है. मतलब कि एक बार फिर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं. पिछले चुनाव में 2015 में नीतीश कुमार की JDU, लालू यादव की RJD और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस 'महागठबंधन' को 178 सीटें मिली थीं. हालांकि, बाद में नीतीश महागठबंधन से निकल गए थे और उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी. बीजेपी के NDA गठबंधन को पिछले बार 58 सीटें ही नसीब हुई थीं.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें