बोदली कैंप से कुछ दूरी पर मिला अज्ञात शव, CRPF जवान 3 दिनों से लापता, लाश मिलने से हड़कंप, जांच जारी - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

बोदली कैंप से कुछ दूरी पर मिला अज्ञात शव, CRPF जवान 3 दिनों से लापता, लाश मिलने से हड़कंप, जांच जारी



तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . रायपुर

 नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां बोदली कैंप से कुछ दूरी पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि शव सीएएफ जवान का।

मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। वहीं उसकी पहचान की जा रही है। दरअसल एक जवान कैंप से पिछले तीन दिनों से लापता है। इस बीच आज अज्ञात शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

ASP राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एक जवान के लापता होने के चलते यह आशंका जताई जा रही है कि शव लापता जवान की है। फिलहाल पुलिस हर स्तर पर जांच कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं: