तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क
पत्नी ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो रोजा इलाके के हथौड़ा बुजुर्ग में एक युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। शनिवार सुबह पत्नी के जागने पर युवक का शव कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला। सिंधौली निवासी करीब 35 वर्षीय युवक पिछले कई सालों से ससुराल रोजा इलाके के हथौड़ा बुजुर्ग में किराए पर रहता था। पुलिस के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था। शुक्रवार शाम उसने शराब पीने के लिए पत्नी से रुपये मांगे। पत्नी के मना करने पर युवक ने घर में झगड़ा किया था। इसके बाद रात को सभी लोग घर के आंगन में सोए थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे पत्नी की आंख खुली तो युवक बिस्तर से गायब था। कमरा देखा तो अंदर से बंद था। पत्नी के आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने खिड़की से झांककर देखा तो युवक का शव लटका हुआ था। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। दरवाजा तोड़कर कमरे की कुंडी खोली गई, जिसके बाद शव नीचे उतारा गया। इसकी सूचना मिलने पर सिंधौली से परिवार के लोग पहुंच गए। रोजा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें