मंदिर से लौट रहा था पति, ब्‍वॉयफ्रेंड संग रास्ता रोक कर खड़ी हो गई पत्नी और फिर... - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

मंदिर से लौट रहा था पति, ब्‍वॉयफ्रेंड संग रास्ता रोक कर खड़ी हो गई पत्नी और फिर...




वेब डेस्क @  तहकीकात न्यूज

 राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) इलाके में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है. घटना किसी टीवी सीरियल (TV Serial) और फिल्म से कम नहीं है. रघुवीर नगर का रहने वाले बाबू 1 सितंबर को जब मंदिर से लौट रहे थे तो उन्‍हें गोली मार दी गई. बाबू की मां ने यह सूचना दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दी. अस्पताल में भर्ती बाबू अब खतरे से बाहर है, लेकिन घटना के पीछे जो कहानी सामने आई है वो चौंकाने वाली है. पुलिस ने बाबू की पत्नी और उनके दोस्त को हिरासत में ले लिया है.


1 सितंबर की शाम बाबू मंदिर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी पत्नी मिल गई. पत्नी के साथ बाबू का दोस्त मनोज भी था. बाबू को देखते ही पत्नी ने उन्‍हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. दोनों के बीच बहस होने लगी. इसी दौरान मनोज ने पिस्टल निकाल ली. मनोज ने पत्नी के सामने ही बाबू को गोली मार दी. मनोज ने दो गोली चलाईं. एक गोली बाबू को लग गई. खबर मिलते ही बाबू की मां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस पीसीआर को इसकी सूचना दी गई.


पत्नी ने बाबू पर इसलिए चलवाई गोली

पकड़े जाने पर पत्नी ने पुलिस को बयान दिया है कि पति आए दिन उन्‍हें डांटता था. घटना से एक दिन पहले भी बाबू ने कथित तौर पर उन्‍हें डांट लगाई थी. पत्नी का कहना है कि पति को शक था कि उसके दोस्त मनोज संग उनके संबंध हैं. इसी से नाराज होकर उन्‍होंने मनोज से पति पर गोली चलवाई थी. जबकि बाबू की मां का बयान है कि पत्नी के मनोज संग नाजायज संबंध हैं. बाबू इसका विरोध करता था. इसी के चलते घर में क्लेश होता था.


कोई टिप्पणी नहीं: