वेब डेस्क @ तहकीकात न्यूज
राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) इलाके में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है. घटना किसी टीवी सीरियल (TV Serial) और फिल्म से कम नहीं है. रघुवीर नगर का रहने वाले बाबू 1 सितंबर को जब मंदिर से लौट रहे थे तो उन्हें गोली मार दी गई. बाबू की मां ने यह सूचना दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दी. अस्पताल में भर्ती बाबू अब खतरे से बाहर है, लेकिन घटना के पीछे जो कहानी सामने आई है वो चौंकाने वाली है. पुलिस ने बाबू की पत्नी और उनके दोस्त को हिरासत में ले लिया है.
1 सितंबर की शाम बाबू मंदिर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी पत्नी मिल गई. पत्नी के साथ बाबू का दोस्त मनोज भी था. बाबू को देखते ही पत्नी ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. दोनों के बीच बहस होने लगी. इसी दौरान मनोज ने पिस्टल निकाल ली. मनोज ने पत्नी के सामने ही बाबू को गोली मार दी. मनोज ने दो गोली चलाईं. एक गोली बाबू को लग गई. खबर मिलते ही बाबू की मां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस पीसीआर को इसकी सूचना दी गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें