तहकीकात की खबर का हुआ असर
तहकीकात न्यूज @ सुरजीत सिंह रैना . मनेन्द्रगढ
आम जनता के सरोकार से सम्बंधित खबरों को प्रमुखता से उठाने में अग्रणी द तहकीकात न्यूज की खबर का एक बार फिर असर दिखाई दे रहा है। कुछ दिनों पूर्व तहकीकात ने "शॉपिंग काम्प्लेक्स बना मच्छर पालन केंद्र " शीर्षक से खबर उठाई थी। जिस पर नगर पालिका प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शॉपिंग काम्प्लेक्स में बने भूमिगत पार्किंग जो कि गंदगी व कचरे के कारण परेशानी का सबब बन गया था, उसे सीमेंट की दीवार से बंद कर दिया है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को बदबू व गंदगी से छुटकारा मिल गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें